निर्जला एकादशी पर बीकानेर सेवा योजना ने गायों को चारा और औषधीय लड्डू
खिलाए मानवता और संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण बनी सेवा योजना, लगातार 9वें वर्ष जारी है जल और आहार सेवा
बीकानेर। निर्जला एकादशी के पुण्यकाल में बीकानेर सेवा योजना द्वारा स्वरूपदेसर रोड स्थित महादेव गौशाला और सुजानदेसर की गोचर भूमि पर गायों को मूंगफली चारा और औषधीय लड्डू खिलाए गए। साथ ही पक्षियों को भी दाना वितरित किया गया। यह सेवा कार्य जनसहयोग से संपन्न हुआ।



बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने जानकारी दी कि संस्था यह सेवा कार्य लगातार नौ वर्षों से कर रही है। उन्होंने इस पुनीत कार्य में तन, मन और धन से सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं और दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आपके सहयोग से ही हमारी मानवीयता जीवित है।”कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा, संगठन महामंत्री इंजीनियर वीरेंद्र राजपुरोहित, पूर्व महामंत्री योगेश बिस्सा, श्रीमती कुसुम चुरा, राधाश्री पुरोहित, छोटूलाल चुरा, के.सी. ओझा, रामलाल पवार, रामकुमार ओझा, पवन राठी, पंकज जैन और राकेश चुरा ने सक्रिय भूमिका निभाई।आर्थिक सहयोग सरस्वती व्यास, ज्योति बिस्सा, सावरमल पारीक, हेमंत सोनी, वीणा पारीक और जयपुर से गवरी शंकर ओझा द्वारा प्रदान किया गया।
संस्था के महामंत्री छोटूलाल चुरा ने बताया कि यह पशु-पक्षियों की जल सेवा ज्येष्ठ पूर्णिमा तक वन क्षेत्रों में जारी रहेगी। संस्था का यह कार्य भीषण गर्मी में मूक प्राणियों के प्रति करुणा और संवेदनशीलता की मिसाल पेश कर रहा है।