निर्जला एकादशी पर पंजाबी समाज ने लगाई ठण्डे शर्बत की छबील
राहगीरों को मिली राहत
बीकानेर। पंजाबी समाज संस्था, जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर द्वारा निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर गुरुवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित मूर्ति सर्किल पर ठण्डे शर्बत की छबील लगाई गई। भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतलता देने के उद्देश्य से आयोजित इस छबील की शुरुआत प्रातः 8 बजे की गई, जो पूरे दिन निरंतर चलती रही।



छबील में राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ठंडे शर्बत का स्वाद लेकर गर्मी से राहत महसूस की। लोगों ने इस पुण्य कार्य के लिए समाज के सेवाभावी सदस्यों का आभार जताया और उन्हें दुआएं दीं।
इस सेवा कार्य में संस्था के अध्यक्ष रितेश अरोड़ा, कोषाध्यक्ष जगदीश राय सेठी, अनिल टुटेजा, बलजीत सिंह, अरुण चम, राजेश मिढ्ढा, जगदीप सिंह ओबेराय, संजीव अरोड़ा, दिव्या तनेजा, दीपक मोगा, गुरमोहन सेठी, राज कुमार ढल्ला, मुकेश धींगड़ा, दिनेश मुंजाल, एच.एस. भाटिया, रमन शर्मा, देवकी नंदन मोदी, नरेश सारवाल, सुशील छींपा, संजय गुप्ता पार्षद सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और सेवा कार्य को सफल बनाया।