कैंसर रोगियों ने लगाया हरियाली का संकल्प: ‘अपना घर’ में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश



बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंटास फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘अपना घर’ बीकानेर में कैंसर रोगियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सराहनीय प्रतिबद्धता दर्शाई। इस पहल ने न केवल पर्यावरण की रक्षा के प्रति व्यक्तिगत समर्पण को उजागर किया, बल्कि समाज को भी स्थायी जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।
पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि गंभीर रोगों से जूझ रहे लोग भी समाज और पर्यावरण के लिए बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर ‘अपना घर’ के प्रोजेक्ट एसोसिएट देवेश भार्गव, प्रोजेक्ट काउंसलर मोनिका गहलोत, तुलसीराम गहलोत और महावीर प्रसाद भी मौजूद रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करना था, बल्कि आम जन को ऐसे प्रयासों में भागीदारी के लिए प्रेरित करना भी था। कैंसर रोगियों की यह सकारात्मक पहल समाज में जागरूकता का नया संचार कर रही है।