निर्जला एकादशी पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत भाजपा ने बीकानेर जेल में किया पौधारोपण
कैदियों के साथ मनाया विशेष दिन, देशभक्ति गीतों और शरबत वितरण से जुड़ा आयोजन
बीकानेर, 6 जून। निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर की ओर से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत सेंट्रल जेल बीकानेर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने कैदियों के साथ मिलकर पौधे लगाए और उन्हें ठंडा शरबत भी वितरित किया।



कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने किया, जबकि विशिष्ट उपस्थिति बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास की रही।छाजेड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने तथा संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने भाजपा प्रतिनिधियों को जेल में कैदियों द्वारा तैयार किए गए मूढ़े, कार्पेट और अन्य हस्तशिल्प वस्तुएं भी दिखाईं।विधायक जेठानंद व्यास ने कैदियों की दिनचर्या को करीब से देखा और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जेल में बंद व्यक्तियों को समाज का सजग नागरिक बनने के लिए जो अवसर दिए जा रहे हैं, वे सराहनीय हैं। बैंड की देशभक्ति धुनों और कैदियों की प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर किया।
भाजपा बीकानेर जिला मंत्री एवं मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम चौधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष चंद्रमोहन जोशी, जेठमल नाहटा, जोगेंद्र शर्मा, गजेंद्र भाटी, मघाराम नाई, हरिकांत शर्मा, विनायक पारीक, सौरभ छाजेड़, विमल पारीक सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।