कल्याण भूमि में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, 135 पौधों का रोपण
युद्धवीर सिंह भाटी बोले– हर व्यक्ति लगाए एक पेड़, तभी होगा सुरक्षित भविष्य
बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को जांगलू स्थित कल्याण भूमि में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पर्यावरण संरक्षण की भावना से प्रेरित इस कार्यक्रम में कुल 135 पौधे लगाए गए। इसमें स्थानीय समाजसेवियों और पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और श्रमदान कर छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया।



कार्यक्रम के दौरान युद्धवीर सिंह भाटी, भूपेन्द्र सिंह, लखु सिंह, रविंद्र सिंह, करण पाल सिंह, भोजराज सिंह, कृष्णराज सिंह, महेन्द्र सिंह, विश्वजीत सिंह, आनन्द सिंह, जयपाल सिंह, सचिन बेनीवाल, भंवर सिंह (JD मगरा), दिलीप सिंह, शिशपाल सिंह, नरेश पालीवाल, लाल सिंह, राहुल सुथार, जितेन्द्र सिंह, किशोर सिंह भाटी सहित अनेक लोगों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम में दिलीप सिंह द्वारा पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई, जिससे लगाए गए पौधों की नियमित सिंचाई सुनिश्चित की जा सके।
इस मौके पर युद्धवीर सिंह भाटी ने कहा, “पेड़ हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं। यदि आज हम वृक्ष नहीं लगाएंगे तो आने वाला कल संकटमय होगा। हमें अगली पीढ़ियों को स्वच्छ, सुरक्षित और हरित वातावरण देना है, इसकी शुरुआत आज से ही करनी होगी।”कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि पौधों की नियमित देखरेख की जाएगी और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा।