विश्व पर्यावरण दिवस व गंगा दशहरा: भाजपा ने लगाया पौधों का महाजाल
जल मंदिर में शरबत पिलाकर की गंगा आरती
बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (बीकानेर शहर) ने आज व्यापक वृक्षारोपण और जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया। शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ की अगुवाई में भाजपाइयों ने संभाग कार्यालय के सामने स्थित पार्क में पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।



छाजेड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ आह्वान के तहत आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण करने की अपील की गई है। कार्यक्रम प्रभारी गुमान सिंह राजपुरोहित ने पेड़ों को जीवन का आधार बताते हुए कहा, “देश को हरा-भरा करने का यह अभियान सभी की भागीदारी से ही सफल होगा।”
इसी क्रम में महामंत्री मोहन सुराणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीबीएम हॉस्पिटल परिसर के रैन बसेरा स्थित जल मंदिर में राहगीरों को शरबत पिलाया और सामूहिक गंगा आरती कर संयमित जल-उपयोग व स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में महावीर रांका, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, आनंद सिंह भाटी, कर्नल हेम सिंह, मनीष सोनी, संगीलाल गहलोत, भारती अरोड़ा, चंद्र मोहन जोशी, सोहन चांवरिया, विशाल गोलछा, मुकेश सैनी, जेठमल नाहटा, अजय खत्री, आदित्य भाटी सहित अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई।बीजेपी ने कहा कि पौधारोपण अभियान शहरभर में जारी रहेगा और प्रत्येक कार्यकर्ता कम-से-कम एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण सुनिश्चित करेगा।