BikanerExclusiveSociety

गाढ़वाला चौराहे की व्यवस्थाएं पूर्ववत बहाल की जाए – पचीसिया

बीकानेर जिला उद्योग संघ ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं विनोद गोयल ने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि को ज्ञापन सौंपकर जयपुर-जोधपुर बाईपास पर हल्दीराम प्याऊ से नापासर रोड के बीच स्थित गाढ़वाला चौराहे की व्यवस्थाएं पूर्ववत बहाल किए जाने की मांग की है।

अध्यक्ष पचीसिया ने बताया कि पूर्व में संघ के आग्रह पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से इस चौराहे पर बेरिकेड्स लगाए गए थे और समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए दो हाईमास्ट लाइटें भी लगाई गई थीं। इससे दुर्घटनाओं की संभावनाओं में कमी आई थी। लेकिन बाद में अन्य किसी स्थान की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए यहां से बेरिकेड्स हटा दिए गए, जिन्हें आज तक पुनः नहीं लगाया गया है। परिणामस्वरूप इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज गति से आवाजाही पुनः शुरू हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।

ज्ञापन में बताया गया कि चौराहे पर लगाई गई हाईमास्ट लाइटें भी अब बंद पड़ी हैं, जिससे रात के समय वाहन चालकों को कठिनाई होती है। इसके अतिरिक्त, मार्ग पर बना तिकोना डिवाइडर भी मुड़ने वाले वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है, जिसे हटवाने या सही करवाने की आवश्यकता है।संघ ने जिला प्रशासन से अपील की है कि गाढ़वाला चौराहे की व्यवस्थाओं को पुनः पहले जैसी स्थिति में लाकर दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जाए और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *