जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित
मुख्यालय झालावाड़ लगाया
जयपुर। आदेशों की लगातार अवहेलना के चलते राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राकेश कुमार ढल्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय झालावाड़ में रहेगा।शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा जारी इस कार्रवाई को प्रशासनिक अनुशासन स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


