बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर…
बीकानेर, 15 मई। बीकानेर जिले के देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में आगामी 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शन करेंगे। यह जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बुधवार को दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बीकानेर दौरे पर रहेंगे।



इस दौरान वे देशनोक में करणी माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया कि यह दौरा धार्मिक और विकास कार्यों से जुड़ा होगा। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ शुरू हो गई हैं।
गौरतलब है कि करणी माता मंदिर देशभर में आस्था का प्रमुख केंद्र है और पहली बार किसी प्रधानमंत्री के मंदिर में दर्शन को लेकर स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा बीकानेर के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है, जिससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं को भी गति मिल सकती है।