एक जिला एक उत्पाद नीति 2024 के प्रचार को आगे आया बीकानेर जिला उद्योग संघ
पापड़-भुजिया और नमकीन उद्यमियों के साथ हुई परिचर्चा, योजनाओं की दी जानकारी
बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा जारी एक जिला एक उत्पाद (ODOP) नीति 2024 के प्रचार-प्रसार को लेकर बीकानेर जिला उद्योग संघ ने बीकानेर के पापड़, भुजिया एवं नमकीन उद्यमियों के साथ एक परिचर्चा का आयोजन किया। इस दौरान उद्यमियों को ODOP नीति के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।



संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य ODOP नीति के माध्यम से जिलेवार विशिष्ट उत्पादों को प्रोत्साहित करना है। इसके तहत स्थानीय निवेश, निर्यात, रोजगार सृजन और उद्यमियों की आय में वृद्धि को लक्षित किया गया है। बीकानेर जिले के लिए “बीकानेरी नमकीन” को पात्र उत्पाद घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि ODOP नीति 2024 के अंतर्गत नई सूक्ष्म इकाइयों को परियोजना लागत का 25% या अधिकतम 15 लाख रुपये तथा लघु इकाइयों को 15% या अधिकतम 20 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा। इसके अलावा एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उद्यमियों को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त मार्जिन मनी अनुदान भी मिलेगा।
तकनीकी उन्नयन के लिए राष्ट्रीय संस्थानों से तकनीक या सॉफ्टवेयर खरीद पर 50% या अधिकतम 5 लाख रुपये तक की सहायता, गुणवत्ता प्रमाणन पर 75% या अधिकतम 3 लाख रुपये तक की पुनर्भरण सहायता दी जाएगी। साथ ही मेलों और प्रदर्शनियों में भागीदारी के लिए स्टॉल किराए पर भी 75% तक की सहायता दी जाएगी—जो देश के बाहर प्रदर्शनियों में अधिकतम 2 लाख रुपये तक हो सकती है।
ई-कॉमर्स को प्रोत्साहन देने के लिए दो वर्षों तक प्लेटफॉर्म फीस का 75% या अधिकतम 1 लाख रुपये प्रतिवर्ष और कार्यात्मक वेबसाइट विकास पर 60% या अधिकतम 75 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।इस अवसर पर संघ के सचिव वीरेंद्र किराड़ू, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल, अनन्तवीर जैन, विपिन मुसरफ, पवन अग्रवाल, संदीप बाहेती, पवन पचीसिया, शुभम लड्ढा व अभिमन्यु जाजड़ा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।