डूडी होंडा से एक साथ 15 एक्टिवा स्कूटर की डिलीवरी, टू-व्हीलर रेंट सर्विस को की सुपुर्द
कारोबार को मिली रफ्तार
बीकानेर। शहर में आज एक विशेष अवसर देखने को मिला जब डूडी होंडा शोरूम से एक साथ 15 हौंडा एक्टिवा स्कूटर की डिलीवरी की गई। ये सभी वाहन बीकानेर स्थित संतोष पारस टू-व्हीलर रेंट सर्विस सेंटर की संचालिका शारदा देवी द्वारा प्राप्त किए गए।

इस मौके पर डूडी होंडा के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय डूडी ने स्वयं स्कूटरों की डिलीवरी की। विजय डूडी ने बताया कि आज का कारोबारी दृष्टि से बेहतरीन रहा। आज एक साथ 15 एक्टिवा डिलीवरी के साथ 5-6 अन्य बाइक भी डिलीवर की। इस प्रकार आज एक दिन में करीब 21 गाड़ियों की शानदार सेल रही।
कार्यक्रम के दौरान दिनेश सांखला, श्रवण गर्ग, मनीष भाटी, मनीष चौधरी, समीरा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।यह डिलीवरी बीकानेर में बढ़ते टू-व्हीलर रेंटल व्यवसाय की ओर एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।