BikanerExclusiveIndiaTransport

अब मात्र 3 घंटे में कटरा से श्रीनगर की यात्रा, वंदे भारत से सफर होगा आसान

Katra to Srinagar Journey Now in Just 3 Hours – Vande Bharat to Make Travel Easier

बीकानेर। जम्मू-कश्मीर में रेल यात्रा को लेकर वर्षों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। USBRL (उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक) परियोजना के तहत कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। इससे यात्रियों को भारी राहत मिलेगी और कटरा से श्रीनगर का सफर मात्र 3 घंटे में पूरा हो सकेगा। वर्तमान में सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में 6 से 7 घंटे लगते हैं।

फिलहाल, श्रीनगर से संगलदान तक ट्रेनों का संचालन हो रहा है। लेकिन USBRL परियोजना के तहत संगलदान से कटरा के बीच रेललाइन पूरी होने के बाद इन ट्रेनों को सीधे कटरा तक विस्तारित किया जाएगा। इससे धार्मिक और पर्यटन यात्रा करने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

USBRL परियोजना का सफर

  • 2009 – काजीगुंड से बारामूला सेक्शन शुरू हुआ।
  • 2013 – 18 किलोमीटर लंबा बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन चालू हुआ।
  • 2014 – 25 किलोमीटर ऊधमपुर-कटरा सेक्शन चालू हुआ।
  • 2023 – बनिहाल से संगलदान तक रेल सेवा शुरू की गई।
  • 2024 – अब संगलदान से कटरा तक रेललाइन चालू होने की उम्मीद।

इस परियोजना में दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज, चिनाब ब्रिज, भी शामिल है, जो इस सफर को और रोमांचक बनाएगा। सुरंगों, पुलों और खूबसूरत वादियों के बीच रेल यात्रा अब अधिक सुगम और आनंददायक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *