BikanerCrimeExclusive

गंगाशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फरार डोडा पोस्त सप्लायर गिरफ्तार

बीकानेर । पुलिस थाना गंगाशहर ने दो वर्षों से फरार चल रहे अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सप्लायर राजाराम (28), निवासी कानासर, हाल विनायक नगर गंगाशहर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था।


19 फरवरी 2023 को थानाधिकारी नवनीतसिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान विशालसिंह (30), निवासी सलुण्डिया, हाल शिवा बस्ती गंगाशहर के कब्जे से 13 किलो डोडा जब्त किया गया था और प्रकरण दर्ज किया गया था। तभी से इस मामले में राजाराम फरार था।

सुपरविजन और टीम
इस कार्रवाई का संचालन पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी और वृताधिकारी गंगाशहर पार्थ शर्मा की देखरेख में थानाधिकारी समरवीर सिंह ने टीम बनाकर यह सफलता हासिल की।

टीम में शामिल सदस्य

समरवीर सिंह, थानाधिकारी गंगाशहर

हेतराम, एचसी 153

सीताराम, कानि 1292

रघुवीर दान, कानि 934

महेन्द्र, कानि 2002

गौरव, कानि 1933


जांच जारी
प्रकरण में डोडा पोस्त सप्लाई के नेटवर्क के बारे में गहन जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *