BikanerExclusiveSociety

बीकानेर में धनतेरस पर दीपोत्सव की धूम, मंदिरों से लेकर अस्पतालों तक सजावट

बीकानेर । धर्मनगरी बीकानेर में धनतेरस से शुरू हुए पांच दिवसीय दीपोत्सव की रौनक चारों ओर बिखर रही है। मां लक्ष्मी के स्वागत में पूरा शहर धन और समृद्धि की चमक से दमक उठा है। कोटगेट, कलक्टरी सहित प्रमुख स्मारकों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानों, होटलों, मॉल्स और मिठाई-नमकीन की दुकानों के साथ-साथ घरों को भी आकर्षक लाइटों से सजाया है। तेलीवाड़ा में सड़कों पर कारपेट बिछाकर भव्य स्वागत द्वार लगाए गए हैं।

इस बार पहली बार पीबीएम अस्पताल में भी शानदार सजावट की गई है। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के श्याम सोनी ने बताया कि भामाशाह भैरूलाल मौसूण और संजय लावट के सहयोग से अस्पताल के मुख्य भवन से लेकर ट्रोमा सेंटर, सुपर स्पेशलिटी विंग, बच्चा अस्पताल, जनाना अस्पताल, मर्दाना, टीबी अस्पताल, कैंसर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को भी रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।

One thought on “बीकानेर में धनतेरस पर दीपोत्सव की धूम, मंदिरों से लेकर अस्पतालों तक सजावट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *