BikanerEducationExclusive

बीकानेर में विद्यार्थियों ने Read-A-Thon में दिखाया अद्वितीय उत्साह

*प्रखर राजस्थान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित*

बीकानेर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देशानुसार बीकानेर जिले में जिलास्तरीय *Read-A-Thon* कार्यक्रम का आयोजन आज राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर नम्रता वृष्णी द्वारा माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा बीकानेर, महेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलक्टर वृष्णी ने विद्यालय के विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त किया और कहानी वाचन सत्र के बाद दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के साथ ब्रेल पठन का अनुभव साझा किया। उन्होंने पठन के बाद विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

एडीपीसी गजानन्द सेवग ने विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और वहां के पुस्तकालय का निरीक्षण करवाया। उन्होंने लाइब्रेरी में उपस्थित विद्यार्थियों से संवाद कर पुस्तक पठन की आदत को प्रोत्साहित किया। संदर्भ व्यक्ति अमित साध ने विद्यार्थियों को दृष्टिबाधित उपकरणों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर अलताफ अहमद, प्रधानाचार्य, भाजपा महिला मोर्चा मंत्री कविता सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बड़ी सक्रियता और उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

*श्री स्टाइलिश कलेक्शन, जवाहर नगर, बीकानेर* में आपका स्वागत है, जहाँ साड़ियों की लेटेस्ट वैरायटी का खूबसूरत संगम आपका इंतजार कर रहा है। चाहे त्योहारों की धूम हो या किसी खास मौके की तैयारी, यहाँ आपको मिलेंगी हर स्टाइल और फैशन के साथ ट्रेंडी साड़ियाँ, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। बेहतरीन डिज़ाइनों और आकर्षक रंगों से सजी हमारी साड़ियों की रेंज हर महिला की पहली पसंद बन चुकी है। तो आइए, *श्री स्टाइलिश कलेक्शन* पर और पाएं अपनी पसंदीदा साड़ी, जो आपकी शान और स्टाइल को बखूबी बयां करेगी। advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *