रोटरी क्लब, बीकानेरी युवाओं को प्रदान करेगा रोजगार के नए अवसर
*एसी-फ्रिज रिपेयरिंग और टैली अकाउंटिंग का प्रशिक्षण शिविर*

बीकानेर। रोटरी क्लब, बीकानेर, जो 1952 से सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, ने युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक अनूठी पहल की है। क्लब द्वारा सितंबर के अंत में एयर कंडीशनर और फ्रिज रिपेयरिंग के साथ-साथ टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुनील सारडा और स्किल डेवलपमेंट सेंटर के संयोजक मनीष तापड़िया ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाएगा, जिससे वे रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितंबर तक आवेदन पत्र भर सकते हैं, जो रोटरी क्लब सादुल गंज में सुबह 9 से 11 बजे तक उपलब्ध होंगे। इसके अलावा व्हाट्सएप के माध्यम से भी फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं।
प्रशिक्षण की मुख्य विशेषताएं:
– एसी और फ्रिज रिपेयरिंग प्रशिक्षण: यह शिविर रोटरी क्लब के सादुल गंज परिसर में आयोजित होगा, जिसमें श्री नंद कुमार व्यास और उनकी टीम युवाओं को प्रशिक्षित करेगी। प्रशिक्षण के बाद परीक्षा होगी और सफल उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
– टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर: इस प्रशिक्षण का आयोजन बीकानेर स्थित मनीमुंशी केंद्र पर किया जाएगा। टैली कंपनी द्वारा परीक्षा ली जाएगी और सफल अभ्यर्थियों को एक माह का इंटर्नशिप अवसर भी मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद टैली कंपनी द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
क्लब सचिव मुकेश बजाज ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों से 3000 रुपये की राशि कौशन मनी के रूप में ली जाएगी, जिसे प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद लौटा दिया जाएगा।
रोटरी क्लब, बीकानेर के पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता, अनिल माहेश्वरी और राजेश चुरा ने बताया कि क्लब आने वाले समय में और भी स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं पर कार्य कर रहा है, जिससे हर युवा को रोजगार मिल सके।
रोटरी क्लब: समाज सेवा में अग्रणी
रोटरी क्लब बीकानेर हमेशा से सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है और इस बार भी क्लब ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह अहम कदम उठाया है।