BikanerSociety

मध्यमवर्गीय परिवारों को नहीं मिल रही कोई भी सहायता- सोनूराज

0
(0)

बीकानेर। बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष  सोनूराज आसुदानी एवं प्रवक्ता श्याम कुमार तंवर ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारगण, समाजसेवी, जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों तथा डॉक्टर, नर्स के साथ तमाम covid_19 में वॉरियर्स आभार  धन्यवाद ज्ञापित किया है  जिसमें कोरोना बचाओ में अहम भूमिका निभाई है। एसोसिएशन के संयुक्त पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है कि अंतर जिला आवागमन के पास की वैधता समाप्त करने के स्वागत योग्य कदम के साथ-साथ बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत के ई एम रोड, स्टेशन रोड एवं कोतवाली थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले मोहल्ले बाजार तथा गंगा शहर थाना क्षेत्र में गंगाशहर के मुख्य बाजारों को तथा अन्य थानों के अंतर्गत मेन बाजारों को खोलने की मांग की है। संयुक्त पदाधिकारियों ने जारी सरकारी एडवाइजरी के तहत मध्यमवर्गीय परिवारों, व्यापारियों दुकानदारों, व्यवसायियों को राहत देने की मांग की है, मध्यम वर्गीय लोगों को ज्यादा परेशानी होने के तहत उनका जीवन यापन पूर्व की भांति सरल सहज नहीं है। चूंकि मध्यमवर्गीय परिवारों कोई भी सरकारी तथा सामाजिक सहायता नहीं मिल रही है। मध्यमवर्गीय परिवारों के खच॔ पूव॔  से दोगुना हो रहे हैं। अतः बीकानेर के मैन बाजारों को सोशल डिसटेंस एवं सरकारी एडवाइजरी के तहत रोस्टर ज़ारी कर खोलने की मांग की है जिससे सरकारी राजस्व की भरपाई हो जाये एवं आम जनता की परेशानी कम हो जाए। साथ ही बीकानेर के प्रवासी परिवारों के लिए अन्य राज्यों में फंसे हुए उनके परिवारजनों के लिए स्पेशल ट्रेन रेल मंत्री से चलावाकर उनकी घर वापसी की भी मांग की है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply