BikanerEducationExclusive

22 राष्ट्रों के ध्वजों के बीच सुरेन्द्र कुमार डागा का सम्मान

बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित दी इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ, कृष्णन मेनन भवन सभागार में वैश्विक समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में 22 राष्ट्रों के ध्वजों की उपस्थिति में शिक्षा क्षेत्र के सम्माननीय बीकानेर के सुरेन्द्र कुमार डागा को राष्ट्रीय शिक्षक गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानन्द झा होंगे, जबकि नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव और भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। राजस्थान विधान सभा सिविल लाइन के विधायक गोपाल शर्मा और मध्य प्रदेश सरकार के तेल घाणी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण सॉहू भी अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। 

कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सुरेन्द्र कुमार डागा, जो कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीकानेर के मानद संस्थापक सचिव हैं, का सम्मान मुख्य द्वार पर सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल द्वारा किया जाएगा। इस शिष्ट मंडल का नेतृत्व कुलदीप प्रसाद शर्मा, एडवोकेट, ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म, काठमांडू द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा, स्वागत कक्ष में खडेश्वरी महाराज गुरू शंकर आधारशीला सप्त ऋषि आश्रम के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचारण द्वारा चरण प्रक्षालन पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा।

सम्मेलन के दौरान सुरेन्द्र कुमार डागा द्वारा एक प्रतिवेदन प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम प्रस्तुत किया जाएगा। इस प्रतिवेदन में भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्धांत, भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुनरुत्थान, और भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता दिलाने की प्रेरित अभियान के बारे में विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही, अयोध्या को संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय बनाने के प्रस्ताव को भी इस सम्मेलन में प्रमुखता से रखा जाएगा।

सुरेन्द्र कुमार डागा इस अवसर पर पत्रकारों से भी रूबरू होंगे और अपनी आगामी कार्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *