भारी बारिश के कारण इस ट्रेन का रास्ता बदला
बीकानेर । रेलवे द्वारा जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
गाडी संख्या 07053, काचीगुडा-लालगढ रेलसेवा दिनांक 03.08.24 को काचीगुडा से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी।
*मंडल रेल प्रबंधक ने जलभराव से अवरुद्ध रेल यातायात को स्वयं की निगरानी में कराया सुचारू*
शुक्रवार को भारी बारिश के चलते बीकानेर -फलोदी रेल मार्ग पर स्थित कोलायत स्टेशन पर भारी जलभराव की स्थिति के कारण रेल यातायात अवरुद्ध हो गया। ट्रेन संख्या 14703 जैसलमेर- लालगढ़ एक्सप्रेस को दियातरा रोड स्टेशन पर रोकना पड़ा। सूचना मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार तुरंत कोलायत स्टेशन पहुंचे। उनके साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पश्चिम) श्री एन. के. शर्मा तथा मंडल के अन्य अधिकारी भी कर्मचारियों के साथ पहुंचे । मंडल रेल प्रबंधक की निगरानी में युद्ध स्तर पर पानी को हटाने का कार्य शुरू किया गया।
कुछ ही घंटे में स्थिति संभली और रेल यातायात पुनः चालू किया गया।