एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर ने मंत्री मेघवाल, यादव और गोदारा को सौंपे परिचर्चा विशेषांक
बीकानेर। एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर के प्रतिनिधि मंडल ने आज होटल वृंदावन रिजेंसी में आयोजित केंद्रीय बजट चर्चा से पूर्व एसोसिएशन द्वारा 13 जुलाई 2024 को आयोजित एजुकेशनल कॉन्क्लेव का वैचारिकी संकलन परिशिष्ट और 25 जुलाई को आयोजित बजट चर्चा में बीकानेर के कर्णधार वक्ताओं द्वारा बजट पर पेश किए गए विचारों का संकलन परिशिष्ट सौंपा। यह परिशिष्ट बीकानेर सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव, राजस्थान कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “बीकानेर से जुड़ी हर आवश्यकता को ध्यान में रखा जा रहा है और एडिटर एसोसिएशन का जन भावना के संकलन का प्रयास उपयोगी साबित होगा।”
इस परिपत्रों को सौंपने के दौरान एडिटर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद आचार्य, सचिव विनय थानवी, राजेश रतन व्यास, राजीव जोशी, राम रतन मोदी, विक्रम पुरोहित, प्रकाश सामसुखा, सरजीत सिंह, प्रदीप मोदी, उमेश पुरोहित, उमेश मोदी, समीस्ता बिश्नोई और सुमित बिश्नोई उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीकानेर के शिक्षा और केंद्रीय वित्त बजट पर कर्णधारों के विचारों को नीति निर्धारकों तक पहुँचाना था, जिससे बीकानेर के विकास में नई दिशा और गति मिल सके।