इस बजट से आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी और गति को निरंतरता मिलेगी-विनोद बाफना
बीकानेर । बीकानेर के प्रमुख उद्योगपति विनोद बाफना का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा भारत के विकास की संकल्पना के साथ जो बजट बनाया हैं यह बजट कृषि में उत्पादकता को बढ़ाने सहित मानव संसाधन और भौतिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
यह बजट रोजगार, ग्रामीण व शहरी विकास और ऊर्जा प्रबंधन में प्रगति को बढ़ावा देगा इसके साथ ही । समाज के हर वर्ग को मजबूती देने वाला है। यह देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है।इस बजट में निम्न घोषणाएँ नवाचार, अनुसंधान और विकास को मजबूती देगी। 👇


बेसिक अनुसंधान और प्रोटोटाइप विकास के लिए अनुसंधान राष्ट्रीय शोध कोष की होगी स्थापना।
कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों के लिए ₹1.52 लाख करोड़ दिए गए।
अगले दो वर्षों में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक कृषि के लिए मदद दी जाएगी।
1 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय कोष से निजी क्षेत्र में वाणिज्यिक स्तर पर अनुसंधान एवं नवाचार को मिलेगा बढ़ावा मिलेगा
अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में अगले 10 साल के दौरान पांच गुणा विस्तार के लिए 1 हजार करोड़ रुपये का उद्यम पूंजी कोष बनाना ।
केंद्रीय बजट 2024-25 में कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये।
किसानों के लिए 32 कृषि और बागवानी में फसलों की 109 उच्च-पैदावार और जलवायु- अनुकूल किस्में जारी की जाएंगी।
देश भर में एक करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती के लिए मजबूत समर्थन।
क्रियान्वयन में सहायता के लिए 10 हजार आवश्यकता आधारित जैव-इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
केंद्र सरकार की प्राथमिकता किसान का कल्याण तथा कृषि का विकास है। इस किसान हितैषी बजट से भारत के विकास को पंख लगेंगे ।