BikanerExclusiveReligious

मोहर्रम के चलते सुचारु यातायात संचालन हेतु किया जाएगा डाईवर्जन

👉 यातायात पुलिस जिला बीकानेर द्वारा त्योहार के अवसर पर की गई व्यवस्था
👉 यातायात सुचारु रूप से चले, इस हेतु किया गया शहर बीकानेर में डाइवर्जन
👉 प्रमुख भीड़भाड़ वाले इलाकों में किया गया डाईवर्जन

बीकानेर । मोहर्रम ताजिये का त्योंहार 17 जुलाई को मनाया जायेगा। मोहर्रम त्योंहार के अवसर पर 03.00 बजे से ताजिये, अखाड़े, मेहन्दी अपनी अपनी चौकियों से रवाना होगे। मोहर्रम त्योंहार के अवसर पर यातायात व्यवस्था हेतु विशेष इन्तजाम एवं यातायात डायवर्जन किया जायेगा। इस अवसर पर कोटगेट से दाउजी रोड़ की तरफ जाने वाले वाहन, कोटगेट से दाउजी रोड़, कसाईबारी, सोनगिरी कुआँ, कोटगेट से पुरानी गजनेर रोड़, कोटगेट से नत्थूसर गेट, मोहता चौक के मार्ग पर वाहनों का प्रवेश निःशेध व यातायात डायवर्जन किया जायेगा
दिनांक 17.07.2024 को मोहर्रम ताजिये का त्योंहार के अवसर पर विभिन्न मार्गो के यातायात को निम्न प्रकार से डायवर्जन किया जायेगा।

1. कोटगेट-दाउजी रोड़ व कोटगेट-जिन्ना रोड़ से चौखुटी ओवरब्रिज तक दोपहर 02.00 पीएम से वाहनों का आवागमन पूर्णतय बन्द रहेगा।

2. कोटगेट से दाउजी रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को, कोटगेट से दाउजी रोड कसाईबारी, सोनगिरी कुओं व जस्सूसर गेट को जाने वाले वाहनों को सार्दूल सिंह सर्किल होते हुए पुरानी गजनेर रोड़ की तरफ निकाला जायेगा।

3. कोटगेट से मोहता चौक, नत्थूसर गेट को जाने वाली सभी वाहनों को जेल रोड़ से कोतवाली मोहल्ला रामपुरिया होते हुए मोहता चौक की तरफ निकाला जायेगा।

4. कोटगेट, केईएम रोड़ से जिन्ना रोड़ होते हुए चौखुटी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का डायवर्जन सार्दूल सिंह सर्किल से पुरानी गजनेर रोड़ की तरफ किया जायेगा।

बीकानेर पुलिस वाहन चालकों से अपील करती है कि मोहर्रम ताजिये के त्योंहार के अवसर पर शामिल होने वाले आमजन की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु परिवर्तित (डायवर्जन) किये गये मार्ग से अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचने के लिए यात्रा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *