ऐसे घर होंगे तो जल्दी ही तोड़ देंगे कोरोना की चैन
बीकानेर। बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में एक घर ऐसा भी है जहां कोरोना की चैन तोड़ने के लिए बेहद जरूरी संदेश दिया गया है। इस घर के बाहर सीताराम स्वामी नाम की नेम प्लेट लगी है। साथ ही बाहर दीवार पर हाथ से लिखे एक बैनर पर चेतावनी भी लिखी हुई है। इसमें लिखा है कि “कृपया गेट ना छूए और ना ही बजाये। आपकी सुरक्षा आपके हाथ। कष्ट के लिए क्षमा।” गेट पर लिखा है यह चेतावनी भरा संदेश बताता है कि कालोनी निवासी कोरोना को हराने के प्रति सतर्क हैं और यह समझ रखते हैं कि ऐसा करने पर ही कोरोना से बचाव हो सकता है । यह सही है यदि इसी तरह सभी घरों पर संदेश जाए तो हम बहुत जल्दी कोरोना की चैन ब्रेक कर सकते हैं।