बीकानेर में यहां कबाड़ की दुकान से बालश्रमिक को करवाया मुक्त
*मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ की कार्रवाई: दुकान पर छापा मारा*

बीकानेर। मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बीकानेर में एक कबाड़ की दुकान से बालश्रमिक को मुक्त कराया। इस कार्यवाही के तहत बालश्रमिक को पुनर्वास हेतु बाल कल्याण समिति बीकानेर को सुपुर्द किया गया है।
अति. महानिदेशक पुलिस (सिविल राइट्स एवं एएचटी) राजस्थान जयपुर, महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश के आदेशानुसार चलाये जा रहे “विशेष अभियान उमंग-III” के तहत जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम और अति. पुलिस अधीक्षक SIUCAW बीकानेर अरविन्द के सुपरविजन में यह कार्यवाही की गई।
मुखबिर की सूचना पर, हसनेन चेरिटेबल ट्रस्ट के सामने वाली गली में स्थित एक कबाड़ की दुकान पर छापा मारकर एक बालश्रमिक को मुक्त कराया गया। इसके बाद, बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम और किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत कबाड़ की फर्म के मालिक के खिलाफ पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद जिला बीकानेर में प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह कार्यवाही बाल अधिकारों की सुरक्षा के प्रति पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और बालश्रम की प्रथा के खिलाफ कड़ा संदेश भेजती है।