यूजीसी ने देश भर की 157 यूनिवर्सिटीज को डिफाल्टर घोषित किया
राजस्थान की 14 और बीकानेर की एमजीएसयू सहित 3 यूनिवर्सिटी डिफाल्टर, देखें लिस्ट

बीकानेर । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश भर की 157 यूनिवर्सिटीज की सूची में शामिल किया है। इनमें 14 यूनिवर्सिटीज तो राजस्थान की है। वहीं 7 विश्वविद्यालय सरकारी है। इन यूनिवर्सिटीज को डिफाल्टर घोषित करने का कारण यूजीसी के मापदंडों के अनुरूप विश्वविद्यालयों में लोकपाल की नियुक्ति नहीं करना बताया जा रहा है। बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के 2023 नियम के अनुसार छात्रों की शिकायतों की सुनवाई के लिए हर कॉलेज में लोकपाल की नियुक्ति अनिवार्य है जिसकी विश्वविद्यालयों द्वारा पालना नहीं की गई। आखिरकार यूजीसी को यह स्टेप लेना पड़ा। देखें लिस्ट 👇
