BikanerEducation

आसमान से आने वाले प्रवासियों के लिए की पानी की व्यवस्था

0
(0)

रचना भाटिया हेडक्वार्टर कमिश्नर गाइड नियुक्त
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर लगायें परिण्डे
बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर द्वारा अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया को बीकानेर संभाग के हेडक्वार्टर कमिश्नर ( गाइड ) के मानद पद पर नियुक्त किया गया है। बीकानेर मण्डल के मण्डल चीफ कमिश्नर डां विजयशंकर आचार्य ने मण्डल मुख्यालय पर श्रीमती भाटिया का स्वागत करते हुए कमिश्नर स्कार्फ पहनाकर अभिनंदन किया। मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने मण्डल गतिविधियों से अवगत करवाया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने साथ मण्डल प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बीकानेर संभाग में गाइडिंग की स्थिति पर चर्चा की। अपने गाइड जीवन के शिविरों को याद करते हुए भाटिया ने कहा कि स्काउट गाइड के शिविरों से बालक बालिकाओं में निश्चित ही स्वावलम्बन का गुण विकसित होता है एवं आत्मविश्वास सुदृढ होता है। पद ग्रहण करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के निवारण के पश्चात बीकानेर संभाग में बालिकाओं के लिये गाइड गतिविधि की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर मण्डल कमिश्नर स्काउट ओमप्रकाश सारस्वत, सी. ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित, स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी, महेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा आदि ने भी शुभकामनायें प्रेषित की।
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर हुए कई कार्यक्रम
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर एवं नेशनल ग्रीन कोर योजना के अर्न्तगत विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर कई आयोजन जिले में विभिन्न स्थानों पर किये गये। मण्डल मुख्यालय बीकानेर पर अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया, मण्डल चीफ कमिश्नर डा विजयशंकर आचार्य, मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने पक्षियों के लिये परिण्डे लगाये।
अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया ने कहा कि प्रवासी पक्षी अपनी लंबी यात्रा से विभिन्न संस्कृतियों और परिवेशों को जोडते है। उन्हें किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता प्रवासी पक्षी हमारी जैवविविधता का हिस्सा है और इन्हें लुप्त होने सें बचाना हमारी जिम्मेदारी है। सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह ने बताया कि इस अवसर पर इको क्लबों के सदस्यों के लिये कक्षा 6 से कॉलेज स्तर तक तीन वर्गों में प्रवासी पक्षियों पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई। तथा विभिन्न जिले के इको क्लबों के माध्यम से परिण्डे लगाये गये। बीकानेर शहर के विभिन्न पुलिस थानों में थानों अधिकारियों के साथ स्काउट गाइड ने शुक्रवार एवं शनिवार को परिण्डे लगाये। शनिवार को सदर थाना में सी ओ सिटी पवन कुमार भदौरिया ने पक्षियों के लिये चलाये जा रहे अभियान के लिये रोवर रेंजर की प्रशंसा की । भीषण गर्मी में पक्षियों के लिये किये जा रहे पुनीत कार्य के साथ स्वयं भी परिण्डा लगाया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply