मतगणना के दौरान इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था
बीकानेर । पुलिस प्रशासन की ओर से लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना दिवस के मौके पर 4 जून को विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। लोकसभा आम चुनाव 2024 के जिला बीकानेर लोकसभा सीट की मतगणना 4 जून को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के भवन में की जायेगी। मतगणना के दौरान राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है-
A गेट न. 1:- इस गेट मात्र वरिष्ठ अधिकारीगण व ए.आर.ओ मय वाहन (अनुमत) के ही प्रवेश कर सकेगे। अन्य कर्मचारी इस गेट से नहीं जायेंगे। प्रवेशित वाहनों को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के प्रथम द्वार से प्रवेश देकर मतगणना भवन के पीछे की तरफ पार्क करवाया जायेगा।
B गेट न. 2:- मतगणना में लगे सरकारी कर्मचारियों द्वारा इस गेट का प्रयोग किया जायेगा तथा मतगणना में शामिल सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के वाहनों को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के गेट न. 2 से प्रवेशित कर दाहिनी तरफ बने ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा।
C मतगणना ऐजेन्ट्स के वाहनों की पार्किंग-मतगणना में शामिल होने वाले सभी ऐजेन्ट्स के वाहनों की पार्किंग आईटीआई कॉलेज ग्राउण्ड में करवाई जायेगी। अतः लोकसभा प्रत्यासियों के सभी मतगणना ऐजेन्ट्स से अनुरोध है कि वे जेएनवीसी की तरफ से महर्षी गौत्तम व महर्षी राजवंश सर्किल की तरफ से अपने वाहन लाकर आईटीआई कॉलेज ग्राउण्ड में अपना वाहन पार्क करें।
यातायात व्यवस्था– लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना के दिन मतगणना स्थल राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के चारों तरफ 100 मीटी दूरी तक के समस्त मार्ग बन्द किये गये है।
अतः आमजन से अपील की जाती है कि वह राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज से सटे हुए रास्तों को छोड़कर वैकल्पिक मार्गो से आवागमन करें ताकि उन्हे असुविधा न हो।