क्राइम : पुलिस ने जब्त किया अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त, एक गिरफ्तार
बीकानेर । पुलिस थाना जसरासर की प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार 1 जून को महेन्द्र पुत्र देवीलाल जाति बिश्नोई उम्र 24 वर्ष निवासी कुचौर अगुणी पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर से कुल 13 किलो 420 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर लिया। साथ ही उससे परिवहन में प्रयुक्त वाहन कैम्पर आरजे 21 जीबी 8995 को भी जब्त कर लिया। तस्कर महेन्द्र के विरूद्ध धारा 8/15,25 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। मामले की जांच नोखा थानाधिकारी द्वारा की जा रही है।

महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर ओमप्रकाश आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गोतम आई.पी.एस., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर प्यारेलाल श्योराण के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा हिमांशु शर्मा आर.पी.एस. के निकटतम सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाए गए विशेष अभियान व राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत 1 जून को कार्रवाई की गई।
गठित पुलिस टीमः-
1. संदीप कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर
2. सुमित कुमार कानि 1382 पुलिस थाना जसरासर
3. रामेश्वर कानि 985 पुलिस थाना जसरासर
4. रघुवीर कानि 1170 पुलिस थाना जसरासर
5. हरिनाथ कानि 1161 पुलिस थाना जसरासर