परिंदो क़े लिए पालसिए लगाना ही काफ़ी नहीं, रोजाना संभाल भी जरूरी – व्यास
बीकानेर। बीकानेर सेवा योजना का बीकानेर की ओर से 10-12 किलोमीटर के दायरे में बेज़ुबान पशुओं और परिंदो की सेवा आज 14 वे दिन भी अनवरत जारी रही। सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि पिछले दिनों बीकानेर सेवा योजना द्वारा जहाँ जहाँ बेज़ुबान परिंदो क़े लिए पानी क़े पालसिए रखे थे उन स्थानों पर प्रतिदिन जाकर सेवा योजना क़े पदाधिकारी खाली पड़े पालसियों में केम्पर जरिकन या अन्य साधनों से पानी भरते हैँ।

इसी कडी में शुक्रवार को सेवा योजना क़े करमवीर साथी छोटूलाल चुरा व कंचन चुरा अपने साधन से जोड़बीड़ क्षेत्र में रखे गये पालसियों में पानी भरा। वहीं दूसरी तरफ सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास द्वारा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय क़े अतिथि गृह में लगाये गये पालसियों में वहाँ उपस्थित सुरक्षा गार्ड की मदद से पानी भरा। फूलनाथ तालाब पर लगाये गये पालसियों में सेवा योजना क़े सरक्षक प्रेमकुमार व्यास व टीम द्वारा प्रतिदिन पालसिए भरे जाते हैँ। योजना क़े प्रवक्ता पवन राठी द्वारा यह जानकारी दी गई।