जी 5 और एयरटेल ने अपनी साझेदारी मजबूत की
बीकानेर। एयरटेल ने एयरटेल थैंक्स के सभी ग्राहकों को मनोरंजन के और अधिक साधन प्रदान करते हुए उन्हें जी 5 के प्रीमियम कॉन्टेन्ट की लाइब्रेरी असीमित पहुँच प्रदान की है। यह मुफ्त सुविधा वास्तव में ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है। भारत का मनोरंजन सुपर.ऐप जी 5 और भारती एयरटेल ने भारतीय ग्राहकों को बेहतर डिजिटल मनोरंजन प्रदान करने के लिए अपने सहयोग को और मजबूत किया है। एयरटेल थैंक्स के ग्राहकों के लिए लाया गया यह विशेष ऑफर 12 जुलाई 2020 तक उपलब्ध रहेगा। एयरटेल थैंक्स के ग्राहक बिना किसी सदस्यता शुल्क के जी 5 के सभी प्रीमियम कॉन्टेन्ट को देख सकते हैं। पहल के बारेमें बात करते हुए जी 5 इंडिया के बिजनेस डेवलपमेंट और कमर्शियल हेड मनप्रीत बुमराह ने कहाए जी 5 एयरटेल के साथ अपनी साझेदारी को और अधिक मजबूत करने पर बेहद खुश है। जी 5मनोरंजन के विभिन्न शैलियों और 12 भाषाओं में कॉन्टेन्ट उपलब्ध कराने वाला मनोरंजन का एक बड़ा प्लेटफार्म है। कॉन्टेन्ट की एक लंबी सूची के साथ हमनेखुद को भारत के मनोरंजन सुपर.ऐप के रूप में स्थापित किया हैए हमने विभिन्न क्षेत्रों और आयु वर्ग के दर्शकों को आकर्षित किया है। हम एयरटेल के साथइस साझेदारी से अपनी पहुंच का विस्तार करना चाहते हैं। हम एक दूसरे कीक्षमताओं का लाभ लेकर देशभर में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए कॉन्टेन्ट के विकल्पों से एयरटेल के ग्राहकों का इस गर्मी में भरपूर मनोरंजन होगा। भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शाश्वत शर्मा ने कहा कि एयरटेल थैंक्स अब भारत के सबसे बड़े रिवार्ड कार्यक्रमों में से एक है और यह ग्राहकों को एक अलग अनुभव प्रदान करता है।