बीकानेर के प्रमुख उद्यमियों ने किया अर्जुनराम मेघवाल का अभिनन्दन
*सुरेन्द्र जैन बद्धानी, विनोद बाफना एवं मोहन सुराना ने रखा भव्य होली स्नेह मिलन समारोह*

बीकानेर। महानगर के सुविख्यात समाजसेवी सुरेन्द्र जैन बद्धानी, सुप्रसिद्ध उद्योगपति विनोद बाफना एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सुराना ने होली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन रखा। महानगर के कला मंदिर में हुए इस भव्य समारोह में अर्जुन राम मेघवाल ने भी शिरकत की, जिनका शानदार अभिनन्दन किया गया। बीकानेर उद्योग जगत की अनेक हस्तियां इस भव्य समारोह में सम्मिलित हुई।
समारोह आयोजक विनोद बाफना बीकानेर की प्रमुख जैन संस्था जैन महासभा के ऊर्जावान अध्यक्ष हैं, आयोजक सुरेन्द्र जैन बद्धानी जैन महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष हैं तथा आयोजक मोहन सुराना भाजपा के शहर महामंत्री पद को सुशोभित कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय बाफना ने विशेष प्रयास किए।
महानगर में हुए इस भव्य समारोह में व्यापार जगत के साथ – साथ समाज के गणमान्य जनों ने शिरकत की।
जयचंदलाल डागा, विजय कोचर, नारायण चौपड़ा, गुमानसिंह राजपुरोहित, सत्यप्रकाश आचार्य, कन्हैयालाल बोथरा, डी पी पचीसिया, गणेश बोथरा, बसंत नौलखा, जुगल राठी, चंद्रप्रकाश नौलखा, नरेन्द्र सुराना, विजय नौलखा, चम्पकमल सुराना, राजाराम धारणिया, प्रकाश पुगलिया, नरेश सुराना, अमित डागा, शिव कुमार सोनी, रोहित डागा, रतनलाल दफ्तरी, ऐवंत डागा, राजेश गोयल, राजेन्द्र दफ्तरी, निर्मल धारीवाल, पवन बोथरा, पंकज गोयल, रामरतन धारणिया, विनोद गोयल, रवि पुगलिया, पुखराज चौपड़ा, रोहित अग्रवाल, भीखमचंद बाफना, कमलचंद बैद, अंकित बाफना, मोहित बैद, संजय बाफना, अजय बाफना, बाबूलाल मोहता, मनमोहन कल्याणी, शिखरचंद सुराना, गजेन्द्र सिंह राठौड़, शिवरतन अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मनोज बिश्नोई, नवरतन डागा, जिनेन्द्र सुराना, सुभाष मितल, मोतीलाल सेठिया, महेंन्द्र बोथरा, कमल बोथरा, भंवर पुरोहित, मनीष बाफना, शिखरचंद डागा, पवन छाजेड़ , दिलीप कातेला सहित अनेक उद्यमियों ने होली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की।
समारोह में अर्जुन मेघवाल को दिए गए अभिनन्दन पत्र का वाचन सुविख्यात उद्घोषक रविन्द्र हर्ष ने किया तथा समारोह का कुशल संचालन सुविख्यात उद्घोषक ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।