BikanerExclusiveSociety

जीतो की मैराथन 31 मार्च को, जियो और जीने दो का देंगे संदेश

28 देशों के 80 शहरों में दौड़ेंगे लाखों लोग, प्रथम विजेता को मिलेगा नगद ईनाम

बीकानेर। भगवान महावीर स्वामी के ‘जियो और जीने दो’ अहिंसा सन्देश प्रचारित करने के उद्देश्य से जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) द्वारा 31 मार्च रविवार को मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जीतो के बीकानेर चैप्टर चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि विश्व शांति की मंगल कामना के साथ इस मैराथन में सर्वसमाज शामिल हो सकता है।

रविवार सुबह करीब सात बजे यह मैराथन प्रारंभ होगी जो लगभग 3 किमी व 5 किमी के अंतर्गत रहेगी। जीतो यूथ विंग के सचिव प्रशांत नौलखा ने बताया कि गांधी पार्क से हल्दीराम प्याऊ तक दौड़ लगाई जाएगी। महिला विंग चैयरपर्सन रेणू गुजरानी ने बताया कि भारत सहित 28 देशों में एवं 80 शहरों में आयोजित होने वाली इस मैराथन में लाखों लोग शामिल होंगे। इससे पूर्व भी जीतो द्वारा मैराथन का आयोजन किया था जो गिनीज बुक रिकॉर्ड में दर्ज की गई थी। इवेंट कन्वीनियर अमित डागा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रायोजक बीकाजी ग्रुप हैं तथा इन्कमटैक्स डिपार्टमेंट बीकानेर, सीए इंस्टीट्यूट, आईडीबीआई बैंक, एसपी मेडिकल कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्नेपशॉट पिक्चराइजेशन फोटोग्राफी, लव सरप्राइज सहयोगी हैं।

यहां करवाएं रजिस्ट्रेशन, मैराथन में मिलेंगे ईनाम
इवेंट कन्वीनियर अमित डागा ने बताया कि 5 किमी मैराथन में प्रथम विजेता को 11,000, द्वितीय को 5100 तथा तृतीय को 3100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इसी तरह 3 किमी में प्रथम विजेता को 5100, द्वितीय को 3100 तथा तृतीय को 2100 रुपए ईनाम राशि दी जाएगी। इस हेतु ऑनलाइन रजिस्टेशन किए जा रहे हैं तथा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सर्किट हाउस के समीप स्थित पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के कार्यालय में भी किए जा जाएंगे। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट, बिब, मेडल और फूड पैकेट्स दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *