BikanerBusinessExclusive

बीएनआई हैरिटेज चैप्टर का हुआ आगाज़

0
(0)

बीएनआई से बीकानेर का होगा औद्योगिक विकास

बीकानेर। भारत सहित विश्व के 80 देशों के लगभग साढ़े तीन लाख लोगों के साथ बीएनआई बीकानेर हैरिटेज चैप्टर के 35 सदस्य जुड़ गए हैं। बुधवार सुबह साढ़े सात बजे पार्क पैराडाइज में बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) हैरिटेज चैप्टर का आगाज़ हुआ। लगभग साढ़े तीन घंटे चले इस सेमिनार में बीकानेर बीएनआई हैरिटेज चैप्टर के प्रेसीडेंट पीयूष शंगारी, वाइस प्रेजीडेंट अभिनव घई, बीएनआई बीकानेर के सचिव भुवनेश श्रीमाली ने सभी 35 सदस्यों का बैज लगाकर स्वागत किया।

बीएनआई भारत के इस 1199वें चैप्टर में मुख्य अतिथि जोधपुर बीएनआई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित मेहता ने उपस्थितजनों को बताया कि केवल मार्केटिंग ही नहीं बल्कि बिजनेस को बढ़ाने तथा एक ऐसे नेटवर्क से जुडऩा जो आपको किसी भी क्षेत्र में सहायता व मार्गदर्शन देता है। सेमिनार में मुख्य अतिथि भटिंडा बीएनआई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमन गर्ग ने बताया कि बीएनआई कोई जरूरी नहीं की हर कार्य पैसों के लिए होता है, यह नेटवर्क बिजनेस बढ़ाने के साथ ही सेवा के प्रकल्पों को भी पूरा करता है।

कोविड जैसी महामारी में बीएनआई से जुड़े 125 सदस्यों की मृत्यु के बाद उनके परिवार को आर्थिक रूप से सहायता करना तथा समय-समय पर शिक्षा व रोजगार के लिए विशेष अभियान चलाने का कार्य भी करती है। बीकानेर बीएनआई प्रेसीडेंट पीयूष शंगारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई तथा बीकानेर के 35 स्ट्राँग बिजनेसमैन ऑनर्स ने बीएनआई में शपथपूर्वक शामिल हुए।

वाइस प्रेजीडेंट अभिनव घई ने बताया कि 35 सदस्य अलग-अलग 35 सैक्टर से जुड़े हुए हैं, यही विविधता इस चैप्टर को और भी विशिष्ट बनाएगी। बीएनआई से बीकानेर का औद्योगिक विकास होगा तथा इनोवेशन, आइडियाज और प्रॉब्लम्स एवं नई योजनाओं व सुविधाओं का आदान-प्रदान होगा। बीएनआई बीकानेर के सचिव भुवनेश श्रीमाली ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बीएनआई हेरिटेज चैप्टर के जरिए व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ाने, नए संपर्क बनाने और व्यावसायिक अवसरों का लाभ उठाने के लिए एक संगठित मंच पाएंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply