बीकानेर के पत्रकार बिस्सा एवं जोशी को पितृ शोक
बीकानेर । बीकानेर के पत्रकार जगत में आज शोक के लहर छा गई। बीकानेर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व बीकानेर तहलका के संपादक जयनारायण बिस्सा और बीकानेर दैनिक नवज्योति के संवाददाता व वरिष्ठ पत्रकार नीरज जोशी के पिता के निधन के समाचार से पत्रकारों में शोक छाया हुआ है।
जानकारी एक अनुसार रविवार रात बीकानेर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा के पिता घनश्याम बिस्सा की हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। वहीं सोमवार को एक और दुःखद समाचार सामने आया है कि बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार नीरज जोशी के पिता सत्यनारायण जोशी का भी निधन हो गया।

पत्रकार नीरज जोशी के पिता और भारतीय सेना में अधिकारी के तौर पर सेवा दे चुके बीकानेर के समाजसेवी सत्यनारायण जोशी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी पत्नी, पत्रकार पुत्र नीरज जोशी सहित भतीजों, पोतो, पोती, नाती का भरा-पूरा परिवार है। उनकी एक पुत्री का देहावसान पहले हो चुका था।सेवानिवृत्ति के बाद ‘समाचार सेवा’ के जरिये नियमित पाठकों और समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े थे। उनकी ‘चौकी’ सामाजिक चौपाल के रूप में विख्यात थी जहां हर दिन सामाजिक विषयों पर चिंतन-मनन करने बीकानेर के प्रबुद्ध वर्ग के लोग जुटते थे।