BikanerExclusiveSociety

बीकानेर रेल मंडल पर डीआरयूसीसी की बैठक का आयोजन

0
(0)

बीकानेर । उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल की रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति (डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमिटी- डीआरयूसीसी) की बैठक शुक्रवार को मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार , अपर मंडल रेल प्रबंधक रुपेश कुमार, समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया, मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक (पी.एस.) डॉ. कीर्ति गोयल, सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एफ.एस.) होशियार सिंह तथा मंडल के अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।

समिति में नामित 17 में से 08 सदस्य क्रमशः डिप्टी कंवल शर्मा, रामस्वरूप ,प्रकाश तंवर, अनंत वीर जैन, नरेश मित्तल, सतीश बवेजा, योगेश आर्य एवं महावीर डालमिया सम्मिलित हुए। बैठक के आरंभ में समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया ने सबका स्वागत किया तथा समिति के गठन का उद्देश्य कार्य क्षेत्र एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने सदस्यों से समिति के मूल उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए रेल उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवा प्रदान करने के लिए आवश्यक सुझाव एवं सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।

मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने अपने उद्बोधन में बजट 2024 में रेलवे के लिए आवंटन, बीकानेर मंडल के उपलब्धियों, आर्थिक एवम तकनीकी विकास, तथा यात्री सुविधाओं में हो रही निरंतर बढ़ोत्तरी का ब्यौरा दिया। सदस्यों ने विकास कार्यों के लिए रेलवे का आभार प्रकट किया तथा यात्रियों तथा अन्य रेल उपयोगकर्ताओं की सुविधा हेतु विभिन्न सुझाव प्रदान किए। रेल प्रशासन द्वारा सदस्यों के सभी सुझाव को महत्वपूर्ण बताया गया तथा उनकी वस्तु स्थिति से अवगत कराने के साथ-साथ उन पर उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन भी दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply