आरपीएससी परीक्षा में ड्यूटी लगी है तो उपस्थिति देना जरूरी वरना…
डीईओ माध्यमिक ने जारी किए निर्देश


बीकानेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में वीक्षक के रूप में एवं अन्य ड्यूटी के रूप में लगाए गए कार्मिक अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति संबंधित निर्धारित केंद्र पर सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी ने जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। भाटी ने निर्देश दिए हैं कि सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व्यक्तिगत रूप से संबंधित कार्मिकों को पाबंद करें। किसी भी कार्मिक के परीक्षा केंद्र पर अनुपस्थित रहने पर उच्च अधिकारियों द्वारा नियमानुसार अनुसनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए संबंधित व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।