BikanerExclusiveHealth

एस. पी. मेडिकल कॉलेज के 35वीं बैचमीट का आयोजन 24 से 26 तक

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र वर्ष 1993 बैच के स्टूडेंट्स की बैचमीट का आयोजन 24 से 26 दिसम्बर तक कॉलेज में किया जा रहा है।  आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बैचमीट कार्यक्रम के तहत इस बार 35 वां बैचमीट सम्मेलन एसपीएमसी के प्राचार्य एवं  नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में किया जा रहा है।

इस बैचमीट में  वर्ष 1993 में कुल 100 विद्यार्थी  अध्ययनरत थे इसमें 75 से अधिक पूर्व मेडिकल स्टूडेंट्स देश के विभिन्न स्थानों से आकर शामिल होगें। इस बैचमीट में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, इंग्लैण्ड और सिंगापुर से इस बैच के स्टूडेंट रह चुके डॉ. नवीन स्वामी, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ विनिता रहेजा, डॉ. मानव जैन, डॉ. आशीष मुंजाल शामिल हो रहे है।

आयोजन समिति के सचिव डॉ. राजेन्द्र बोथरा ने बताया कि 24 दिसम्बर को पुराने साथी करीब 25 वर्ष बाद मुलाकात कर अपनी यादें ताजा करेगें। 25 दिसम्बर को 35वे बैच के समय के शिक्षकों का सम्मान  कार्यक्रम रखा गया है। । बैचमीट के सफल आयोजन की जिम्मेदारी का निर्वहन कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष बोथरा, डॉ. सरिता जोशी, डॉ. शशि मुंधड़ा, डॉ. मोहित सिंह, डॉ. सुनिल गोयल, डॉ. जहांगीर, डॉ अमित अरोडा सहित अन्य डॉक्टर्स को सौंपा गया है।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरयूएचएस के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. राजा बाबू पंवार होगें तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपीएमसी के विद्यार्थी रहे खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *