खत्री मोदी समाज के मेधावी विद्यार्थी होंगे सम्मानित
रविन्द्र रंगमंच में इस दिन होगा सरस्वती पुरस्कार वितरण समारोह
बीकानेर। श्री खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास की ओर से 24 दिसम्बर को रविन्द्र रंगमंच में सरस्वती पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के साथ प्रदेशभर के सजातिय होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में आयोजन की जानकारी देते हुए उद्योगपति एवं प्रन्यास अध्यक्ष श्रीराम अरोड़ा ने बताया कि प्री नर्सरी से लेकर उच्च शिक्षा स्तर पर पैंसठ प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये अब तक आठ सौ पचास से ज्यादा आवेदन आ चुके है। इसके लिये जिलेभर में 20 केन्द्र बनाएं गये है। जहां विद्यार्थी अपनी अंकतालिका को जमा करवा सकते है। इसके लिये 22 दिसम्बर को अंतिम तारीख रखी गई है।
अरोड़ा ने बताया कि इसके अलावा भी देश विदेश में रहने वाली प्रतिभाओं के प्रतिनिधियों को भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी दलों के जनप्रतिनिधियों व विधायकों को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है। प्रेस वार्ता में ईश्वर दयाल मोदी,पार्षद शांतिलाल व मदन मोदी उपस्थित रहे। इस दौरान समारोह के पोस्टर का विमोचन पार्षद अंजना खत्री, महेश मोदी,गौरीशंकर खत्री,राजकुमार मोदी,राजनारायण बालेचा,मोहन बालेचा,प्रकाश,पु खराज,ओम मोदी,अजय खत्री,शिवभगवान खत्री,मूलचंद खत्री,बालकिशन,विष्णु गोपाल, भवानीशंकर मोदी,दिनेश लखाणी,मोहनलाल मोदी,मनोज मोदी,अशोक कुमार,संजय कपूर, शिव मोदी,सुशील कुमार,कैलाश चंद्र,नीरज,राजकुमार खत्री,देवेन्द्र खत्री आदि की ओर से किया गया।