विप्र सेना ने मनाई खुशियां, कोटगेट और परशुराम सर्किल पर बांटी मिठाइयां, फोड़े पटाखे
बीकानेर, 12 दिसंबर। सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री मनोनीत करने पर मंगलवार को विप्र सेना की बीकानेर इकाई द्वारा कोटगेट तथा पब्लिक पार्क परिसर स्थित परशुराम सर्किल में खुशियां मनाई गई।
विप्र सेना के संस्थापक सदस्य गोपाल जोशी के नेतृत्व में सेना के संभाग प्रभारी पवन सारस्वत, प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष महादेव उपाध्याय, युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत, किशन सारस्वत, मुरली सारस्वत, अमित व्यास, मुकेश सारस्वत, केशव आचार्य, युवा मोर्चा संभाग अध्यक्ष तनुज सारस्वत, अमित व्यास, श्रवण कायल, अशोक पंचारिया,राजन आचार्य, केके पुरोहित आदि कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया।
जोशी ने बताया कि कहा कि 33 वर्षों बाद राजस्थान को ब्राह्मण के रूप में मुख्यमंत्री मिला है। उन्होंने कहा कि शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई बुलंदियों को छूएगा। इस दौरान परशुराम सर्किल पर भगवान परशुराम का पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी के नेतृत्व में प्रदेश में विप्र समाज को एकजुट किया गया।