BikanerExclusivePolitics

महावीर रांका 25 अक्टूबर को क्यों निकालेंगे पैदल मार्च,

*जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर*

बीकानेर। बीकानेर में पूर्व और पश्चिम दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। घोषणा के बाद पूर्व विधानसभा क्षेत्र में टिकट परिवर्तन की मांग को लेकर पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने कार्यालय में एक मीटिंग आयोजन किया। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए महावीर रांका ने कहा कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र की जनता अब परिवर्तन चाहती है, इसलिए पार्टी से पुन: विचार कर टिकट परिवर्तन की मांग की जा रही है।

रांका ने कहा कि यदि पार्टी द्वारा समय रहते संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो समर्थकों एव ंकार्यकर्ताओं द्वारा जो भी निर्देश मुझे दिया जाएगा उसकी पालना की जाएगी। इसी सन्दर्भ में पार्टी को अपनी भावनाओं से अवगत कराने के लिए 25 अक्टूबर 2023 को शाम 4:30 बजे सार्दुलसिंह सर्किल से कोटगेट तक पैदलमार्च निकाला जाएगा।

मीटिंग में श्रवण नैण, राजेन्द्र शर्मा, शंभु गहलोत, निर्मल गहलोत, बृजरतन भाटी, पारस डागा, शांतिविजय सिपानी, पुनेश मुशरफ, सुभाष गोयल, चंद्रेश हर्ष, लक्ष्मण बडेर, विष्णु भगवान तंवर, अरिहंत नाहटा, हीरुखां टावरी, साहिल सोढा, जगदीश चौहान, अशोक रांका, सौरभ मालू, अशोक चौरडिय़ा, गणेशमल जाजड़ा, रमेश सैनी, हिमांशु टाक, मनोज पारख, पवन सुराना, जितेन्द्र आचार्य, मोहित बोथरा, नरपतसिंह भाटी, हर्ष जग्गी, शिवकुमार पांडिया, दाऊलाल हर्ष, विशाल गोलछा, अर्पित तंवर, नन्दकिशोर गहलोत, अंकित तंवर, कमल अंसारी, आदर्श शर्मा, मोहम्मद ताहिर, भगवतीप्रसाद गौड़, मघाराम सियाग, भवानी सिंह राजपुरोहित, युधिष्ठर सिंह भाटी, शंकरसिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र व्यास, आनन्द सोनी, मधुसूदन शर्मा, पंकज गहलोत, लक्की पंवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *