कोरोना संकट के चलते सीएम गहलोत कल नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलाेत काेविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण 3 मई रविवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। गहलाेत ने कहा है कि राजस्थान की जनता ने उन्हें हमेशा ही भरपूर स्नेह औैर आशीर्वाद दिया है। यही उनकी पूंजी है। संकट की घड़ी में वे स्वयं एवं पूरी राज्य
सरकार जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा है कि काेरोना की जंग जीतने के लिए प्रदेश की जनता ने जिस धैर्य, आत्मानुशासन, संकल्प एवं त्याग का परिचय दिया है, आगे भी वे इसी भावना के साथ लाॅकडाउन के तीसरे चरण की पालना करें ताकि हम सफलता के साथ इस चुनौती से निपट सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए जिस तरह लाेगाें ने आगे बढ़कर राज्य सरकार का सहयोग किया है, उसके लिए प्रदेश की जनता साधुवाद की पात्र है। उन्हाेंने विश्वास व्यक्त किया है कि इस वैश्विक आपदा से निपटने में आगे भी सभी वर्गों का सहयाेग यूं ही मिलता रहेगा।