कभी भी हो सकती है विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा, थोड़ी देर में ईसी की बैठक
बीकानेर । पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर कभी भी हो सकती है तारीख की घोषणा। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) की आज पर्यवेक्षकों के साथ एक खास बैठक होने जा रही है। यह बैठक अब से थोड़ी ही देर में लगभग 11 बजे शुरू हो सकती है। इलेक्शन कमीशन की इस बैठक को चुनावों की अंतिम तैयारी के रुप में देखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार बैठक में चुनाव में सुरक्षा, चुनावी खर्च, उम्मीदवारों से संबंधित मुद्दों आदि को लेकर चर्चा हो सकती है।
