BikanerBusinessExclusive

बीकानेर राउंड टेबल ने चकगर्बी में आधुनिक सरकारी स्कूल निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

0
(0)

– शिक्षा मंत्री व कलेक्टर ने रखी नींव

बीकानेर । आज बीकानेर राउंड टेबल द्वारा चाकगर्बी बीकानेर मैं सरकारी स्कूल बनाने का भूमि पूजन करा गया जिसमे शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी कल्ला व कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा नींव रखी गई। संस्था के चार्टर चेयरमैन दीपक अग्रवाल ने सभी का स्वागत करा और पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। भूमि पूजन अंकित मित्तल व अभिषेक गुप्ता द्वारा किया गया। चेयरमैन यश चाण्डक व सेक्रेटरी नीतेश दफतरी ने बताया कि यह पूरे प्रोजेक्ट के प्रेरणा सूत्र कलेक्टर सर हैं जिन्होंने हमें इस काम के लिए मोटिवेट किया और बताया कि इन बच्चों को एक अच्छे स्कूल की कितनी ज़रूरत है ।

वाईस चेयरमैन घनश्याम कल्ला व कोषाध्यक्ष अभिषेक कोठारी ने कहा की इस नेक कार्य में हमें राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट व साफ़ी फाउंडेशन ने पूरा सहयोग कर रहे हैं । प्रोजेक्ट कन्वेनर अनिरुद्ध गोयल व अंकित मित्तल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट हम 2-3 फेज में पूरा करेंगे जिसमे फर्स्ट फेज मैं 4 कक्षा कक्ष, एडमिन ब्लॉक, टॉयलेट्स व प्ले ग्राउंड का निर्माण होगा और इसमें 3-4 महीने का वक़्त लगेगा । अभिषेक अरोड़ा व सौरभ बंसल ने बताया कि यह स्कूल बनाने के बाद अपने आप में एक आधुनिक स्कूल होगा जिसमें सब तरह की सुविधाएं होंगी । ऑनरेरी टेबलर डॉ अभिषेक कोचर व राहुल अग्रवाल ने कहा कि आज तक हम बीकानेर में 20 से अधिक क्लासरूम व टॉयलेट्स का निर्माण करवा चुके हैं पर बीकानेर ज़िला प्रशासन व एजुकेशन डिपार्टमेंट के सहयोग से अब हम पूरा एक स्कूल ही बना रहे हैं जिससे पूरे बीकानेर के बच्चों को लाभ मिलेगा ।

शिक्षा मंत्री ने राउंड टेबल के कार्यो की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह लोग अपने आप में एक मिसाल हैं जो पूरे राजस्थान में एजुकेशन के लिये बेहतरीन काम कर रहे हैं । कलेक्टर ने भी बीकानेर राउंड टेबल को बधाई देते हुए कहा कि यह बीकानेर के लिये गर्व की बात हैं की आज के युवा इस तरह के कार्यो में अपना समय दे रहे हैं । इस मौक़े पर DEO सुरेंद्र सिंह भाटी व ADEO सुनील बोड़ा ने भी राउंड टेबल की तारीफ की । टैबलर्स दीपक अग्रवाल, अंकित मित्तल, यश चण्डक, नीतेश दफ़्तरी, घनश्याम कल्ला, अभिषेक कोठारी , अभिषेक गुप्ता , संदीप अग्रवाल , राहुल अग्रवाल , डॉ अभिषेक कोचर, अक्षय डागा, सौरभ बंसल , सिद्धार्थ यादव व अनिरुद्ध गोयल ने डॉ बी.डी कल्ला को मोमेंटो देकर धन्यवाद दिया और श्वेता अग्रवाल , पूजा कोठारी , रिद्धि अग्रवाल , अनुश्री चण्डक , दिव्य गुप्ता , पूजा गोयल , दिव्य अरोड़ा , झील डागा, गीतिका अग्रवाल , नेहा बंसल व निकिता गुप्ता ने कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को मोमेंटो देकर धन्यवाद दिया ।

इस मौक़े पर व्ययायसी जय सेठिया, करणी उद्योग संघ के अध्यक्ष महेश कोठारी और राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज़ के भूतपूर्व अध्यक्ष बृजमोहन चण्डक का भी सम्मान किया गया एवं सोहेल भाटी (रक्षित फाउंडेशन) व उनकी टीम को भी राउंड टेबल द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध गोयल ने किया। इस मौके पर बड़ी मात्रा में चकगर्बी के लोग और बच्चे भी मौजूद रहे । दीपक अग्रवाल ने अंत में कहा कि राउंड टेबल हमेशा बीकानेर में नेक कार्य करने के लिए सदैव तैयार हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply