Bikaner

पुष्करणा ब्राह्मण प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

0
(0)

बीकानेर । अखिल भारतीय पुष्टि कर सेवा परिषद के कार्यालय में रविवार को पुष्करणा दिवस के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रम की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया हर वर्ष के भांती इस वर्ष भी पुष्करण गौरव समान समारोह 2023 हरि हेरिटेज नेहरू शारदा पीठ कॉलेज के पास जस्सूसर गेट के अंदर 29 अगस्त को शाम 5:30 बजे मनाया जाएगा।

बैठक में सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष पुष्करणा समाज के समस्त विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2023 मे निम्न परीक्षाओं मे उत्तीर्ण विधार्थी 10 वी 12वी कला, विज्ञानं, गृह विज्ञान, वाणिज्य मे 75% ओर अधिक बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए, एलएलबी एमए, एमकॉम, एमएससी, एमसीए, एमबीए, बीएड, एमएड,मे 70%से और अधिक अंक प्राप्त विधार्थी पात्र होंगे।

वहीं एम फिल, पीएचडी, JEE mains, B Tech, MTECH, नीट,MBBS, सीए और सी एस ICWA मेन और फाउंडेशन परीछा नवंबर 22 और मई 23 में उत्तीर्ण सभी योग्य विद्यार्थी अपनी अंक तालिका पर अपना नाम और मोबाइल नंबर लिख कर 7976881303 पर व्हाट्सप्प तारीख 25 अगस्त तक कर सकते हैं।
बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप किशोर व्यास, राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र किराडू, जिलाध्यक्ष गोपाल बिस्सा, कमलेश पुरोहित, भंवर पुरोहित, नारायण मतड़ और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply