उर्मिला राजोरिया होगी बीकानेर की नई संभागीय आयुक्त
बीकानेर । प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार द्वारा प्रदेश में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।राजस्थान में देर रात 336 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। साथ ही बीकानेर में एक बार फिर संभागीय आयुक्त को बदला गया है गौरतलब है कि बीकानेर में नीरज के पवन की जगह भानु प्रकाश को संभागीय आयुक्त बनाया गया था लेकिन उन्होंने संभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण नहीं किया। इसी बीच अब उर्मिला राजोरिया को बीकानेर संभाग का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। इनमें बीकानेर के लगभग एक दर्जन से अधिक अधिकारी भी बदले गए हैं। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी को अतिरिक्त आयुक्त आबकारी लगाया गया है। उनके स्थान पर अजीत सिंह राजावत को लगाया गया है। वहीं, मुकेश बारेठ को यूआईटी सचिव लगाया गया है।
तबादला सूची के अनुसार, यशपाल आहूजा को तकनीकी यूनिवर्सिटी बीकानेर का रजिस्ट्रार, प्रतिभा देवठिया को एडीएम प्रशासन, जगदीश प्रसाद गौड को एडीएम सिटी, नरेंद्रपाल सिंह को बीकोनर के उपनिदेशक, स्थानीय विभाग से अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन रामरतन सोनकरिया को उपमहानिरीक्षक, डीआईजी पंजीयन व मुद्रांक रामस्वरूप चौहान को राजस्व अपील अधिकारी, बीकानेर से अतिरिक्त आयुक्त, उपनिवेशन सतर्कता लगाया गया है। इसी तरह उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चौधरी को उपनिवेशन विभाग में सहायक आयुक्त, सतर्कता अवि गर्ग को जिला रसद अधिकारी और रमेश देव को बज्जू एसडीएम लगाया गया है।