BikanerBusinessExclusive

मातृभूमि का ऋण चुकाना मूंधड़ा परिवार से सीखे : कलक्टर कलाल

बीकानेर । नापासर कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गीता देवी बागड़ी स्कूल नापासर में आज शुक्रवार को विद्यालय की मेधावी छात्राओं जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये उनके सम्मान एवं विद्यालय के बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत देने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया। कस्बे के श्रीमती सी एम मूंधड़ा ट्रस्ट की ओर से सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल , ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कन्हैया लाल मूंधड़ा, देवकिशन मूंधड़ा, श्रीकिशन मूंधड़ा, ब्रह्म गायत्री आश्रम अधिष्ठाता रामेश्वरानंद महाराज,जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसीया , प्रधान लालचन्द आसोपा, सरपंच प्रतिनिधि रतीराम तावनिया रहे ।

जिला कलेक्टर ने कहा कि अपनी मातृभूमि को कर्मभूमि मानकर कस्बे के भामाशाह कन्हैया लाल मूंधड़ा जिस तरह के जिनहितार्थ के कार्य कर रहे है वह अविस्मरणीय है। उनका मुख्य लक्ष्य शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करना जिसमे शिक्षा से बढ़कर कोई कार्य नहीं। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना उनका सपना था गांव की बालिका पढ़ाई से वंचित नहीं हो शिक्षा से संबंधित सभी सुख सुविधाएं मिले। कन्हैया लाल मूंधड़ा ने कहा कि गांव की बालिका पढ़े और आगे बढ़े उनके लिए हम हर समय प्रयासरत है ।

श्रीकिशन मूंधड़ा ने कहा कि ट्रस्ट बोर्ड की परीक्षाओं में श्रेष्ठ बालिकाओं के ट्रस्ट हर वर्ष सम्मान करता है इसबार कक्षा 12 वीं बोर्ड में गायत्री लद्धड़, मुस्कान लाहोटी, स्नेहा परिहार, भावना परिहार को पांच पांच हजार रुपये ओर मोमेंटो दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। वहीं 85 प्रतिशत से अधिक 20 छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और विद्यालय की छात्राओं से कहा कि ओर श्रेष्ठ प्रदर्शन की आवश्यकता है। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले 21 अध्यापकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अपनाघर आश्रम अध्यक्ष अनंतवीर जैन, भंवर लाल झंवर, शंकर लाल झंवर, नारायण झंवर , भंवर लाल लद्धड़, बजरंग झंवर एवं अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *