BikanerExclusiveIndia

इस ट्रेन का बदला मार्ग और यह अम्बाला तक ही जाएगी

बीकानेर । उत्तर रेलवे के विभिन्न रेल खंडों पर भारी बारिश के कारण पानी भराव हो जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिमरेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रद्द रहेगीः-

1. गाड़ी संख्या 19224 जम्मू तवी – अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 13.07.2023 को जम्मू तवी से
प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग पठानकोट – जालंधर कैंट – लुधियाना – फिरोजपुर से होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश – बाड़मेर रेलसेवा जो दिनांक 13.07. 2023 को ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह अंबाला तक ही जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *