BikanerCrimeExclusive

स्कूल टीचर के साथ भागी नाबालिगा लड़की मामले में अब परिजनों पर परिजनों मुकदमा, विरोध प्रदर्शन करेंग समाज के लोग 

0
(0)

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में पिछले दिनों नाबालिग लड़की के स्कूल टीचर के साथ भागने के मामले में नया मोड़ आ गया है। लड़की की बरामदगी के बाद पुलिस ने अब उसी के परिजनों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है, जिसमें लड़के के परिजनों के साथ ही तीन-चार सौ लोगों को आरोपी बनाया गया है। बड़ी संख्या में नामजद भी किया गया है।  उधर मैढ़ स्वर्णकार समाज के सचिव बीकानेर सराफा समिति सचिव कैलाश सोनी ने कहा कि पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज किया है वो सरासर गलत है। इसका हम सब विरोध करते है। लोकतंत्र है ये जिसमें अपनी आवाज उठाने का सब को हक़ है। यह अराजकता सहन नही की जाएगी।

पुलिस प्रशासन से निवेदन किया गया है कि यह मामला आज ही खत्म कर देंगे तो समाज हित में सही रहेगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हम नहीं चाहते कि समाज द्वारा वापिस विरोध प्रदर्शन हो। फिर भी पुलिस अपने रवैये पर अड़ी रही तो मजबूरीवश हम सब को वापिस विरोध प्रदर्शन पर उतरना पड़ेगा।

 वहीं मामले में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि पांच जुलाई को थाना भवन के सामने नेशनल हाइवे पर एकत्र होकर रास्ता जाम किया गया। इतना ही नहीं धर्म विशेष के खिलाफ नारेबाजी की गई। उग्र नारे लगाए गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों को भी उनकी ड्यूटी नहीं करने दी गई। इन लोगों ने न्यूसेंस फैलाते हुए लोगों को भड़काया और बिना पूर्व अनुमति के शक्ति प्रदर्शन किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार से थाने तक रैली निकाली गई। चार जुलाई को नेशनल हाईवे जाम किया गया। इनको किया नामजद  एफआईआर में रणजीत पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी निवासी कालूवास श्रीडूंगरगढ, पवन सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी निवासी कालूवास, रणजीत सोनी की पत्नी सपना सोनी, पवन सोनी की पत्नी अयोध्या सोनी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनके साथ ही तीन-चार सौ अन्य का जिक्र किया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply