बीकानेर का यह बेटा बाइक पर अपनी मां को करा रहा है 17500 फीट ऊंचे खतरनाक पहाड़ की यात्रा
देखें वीडियो


बीकानेर। मां के जोश और हौसले का साथ हो तो कोई भी पुत्र तमाम कठिनाइयों को पार कर सकता है। फिर चाहे वो खतरनाक पहाड़ी दर्रा ही क्यों ना हो। पीछे मां का आशिर्वाद हो तो पुत्र को ऊंचाइयां छूने से कोई नहीं रोक सकता। जी हां, ये मां बेटे हैं राजस्थान के बीकानेर जिले के जवाहर नगर निवासी सुषमा एवं ओजस्वी बिस्सा।

पहाड़ों जैसे जिगर वाली 58 वर्षीय पर्वतारोही डॉ सुषमा बिस्सा व उनके 24 वर्षीय पुत्र इंजीनियर ओजस्वी बिस्सा ने 17500 फीट ऊंचे खरदूंगला पास की चढ़ाई मोटर साइकिल से पूरी की। बता दें कि यह पास विश्व का सबसे ऊंचा मोटरेबल मार्ग के नाम से जाना जाता है । प्रतिकूल परिस्थितियों व भारी बर्फबारी के बावजूद लेह लद्दाख के इस क्षेत्र तक की दूरी को तय किया ।
ज्ञातव्य है कि डॉ सुषमा बिस्सा सिंधु दर्शन यात्रा की राजस्थान का नेतृत्व करने के साथ ही केन्द्र की ऑर्गनाइजिंग कमेटी की सदस्य होने की जिम्मेदारी भी निभा रही है । यात्रा के दौरान एस डी 2 रूट में ऑक्सीजन की कमी से बीमार लोगों को सही समय पर मेडिकल सहायता पहुंचाने व अन्य मदद पहुंचाने का कार्य भी बखूबी किया ।