BikanerBusinessExclusive

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की प्रबंधकारिणी समिति के चुनावों की घोषणा

बीकानेर । बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद की कार्यकारिणी द्वारा 15 जून 2023 को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की उपस्थिति में हुई मिटिंग में सर्वसम्मति से मडल अध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा की गई। आवश्यकता होने पर 16 जुलाई 2023 को मतदान होगा। संरक्षक परिषद अध्यक्ष अनन्तवीर जैन एवं सचिव चंपकमल सुराणा ने बताया कि प्रबन्धकारिणी के अध्यक्ष के चुनाव हेतु एडवोकेट राजेश कुमार लदरेचा को चुनाव अधिकारी एवं वाई.के. शर्मा व विनोद जोशी को सहायक चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया है। चुनाव कार्यक्रम की सूचना निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की जावेगी। प्रवक्ता विष्णु पुरी ने सभी व्यापारिक संस्थाओं से अपील की है कि चुनाव में भाग लेने के लिए अपनी संस्था का वार्षिक शुल्क जमा करावे, ताकि मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *